अल- जज़ीरा चैनल को बंद करने की मांग मंजूर नहीं- संयुक्त राष्ट्र


जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जीड राड अल हुसैन ने कहा है कि कतर को अपने लोकप्रिय चैनल अल जजीरा को बंद करने संबंधी संयुक्त अरब अमीरात,मिस्र ,बहरीन और सऊदी अरब की मांग उसकी अभिव्यक्ति की आजादी पर अस्वीकार्य हमला है।

गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले संयुक्त अरब अमीरात,मिस्र ,बहरीन और सऊदी अरब ने कतर पर आतंकवादी गातिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उसका बहिष्कार किया था और सारे राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे।

इन देशों ने मांग की थी कि कतर को दोहा में तुर्की के सैनिक अड्डे को बंद करने,अल जजीरा चैनल को बंद करने और ईरान के साथ अपने संबंध समाप्त करने होंगे।

मानवाधिकार प्रमुख कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कोविले ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शीर्ष संस्था इस तरह की मांगों से काफी चिंतित है कि कतर को अपने प्रमुख चैनल और अन्य दूसरे मीडिया कार्यालयों को बंद करना चाहिए।

उन्होंने कहा,भले ही आप इस चैनल को देखें या नहीं देखे,इसके संपादकीय रूख से सहमत हो या नहीं हो, लेकिन अलजजीरा के अरबी और अंग्रेजी भाषा के चैनल वैध हैं और इन्हें लाखों दर्शक पसंद करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो