भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो ने पिता और पुत्री को कुचल दिया
इक़बाल खान
बलरामपुर ।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर रेणुका मंदिर के सामने बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे श्रावस्ती की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार चंद्रभान चौहान (33) पुत्र राम छवि निवासी भीखपुर व उनकी पुत्री विद्यावती (7) की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चंद्रभान साइकिल पर आगे अपनी बेटी को बैठाकर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो गाड़ी आई और टक्कर मारते हुए पार हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि चंद्रभान व उनकी बेटी दूर जाकर गिरे।लोग जब तक समीप पहुंचते दोनों की सांसे थम चुकी थीं।
बताया जा रहा है कि चंद्रभान अपने पत्नी व बच्चों को लेकर साइकिल से जुआथान स्थित ससुराल जा रहे थे। कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी को कोतवाली लाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Comments
Post a Comment