धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एडमिन सहित तीन गिरफ्तार


पटना: अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं और एडमिन हैं तो ग्रुप के मैसेज को जरा संभल कर पढ़ें या आगे शेयर करें। वरना एक छोटी सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है।

सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में भी बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ। जहां धर्म से जुड़े एक मामले में आपत्तिजनक कमेंट लिखे जाने के आरोप में तीन लोगों को जेल भेज दिया गया। मामला आलम गंज थाना है। जहां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में ग्रुप के एडमिन भी शामिल हैं। बताया जाता है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर एक विशेष धर्म को लेकर आपत्तिजनक कमेन्ट किए गए थे। जिसके बाद ग्रुप से ही जुड़े एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

परीक्षण के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि पुलिस ने उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर मना कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू