सामान दिखाने के बहाने दुकानदार को अंदर भेजकर बदमाशो ने गल्ले से लुटे 18000 रूपये।
जौनपुर/जलालपुर
रियाजुल हक
जलालपुर, जौनपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर स्थित मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज की दुकान से शुक्रवार के दिन में उचक्कों ने झांसा देकर 18 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। बताते हैं कि आदित्य नारायण सिंह निवासी रेहटी की चौराहे पर दुकान है। लगभग 3 बजे दिन में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पहुंचे और सामान दिखाने की बात करने लगे। जब दुकानदार अपनी दुकान के बगल में स्थित गोदाम से सामान लेने गया तो लॉक काउन्टर का ताला चाड़कर उसमें रखा 18 हजार रुपए लेकर फरार हो गये जब दुकानदार सामान लेकर आया तो अपने काउंटर में लगे गल्ले का दरवाजा बाहर की तरफ खींचा देखा तो उसके होश उड़ गये। गल्ले में रखा सारा पैसा गायब था। वह इधर उधर तलाश किया लेकिन उचक्को का पता नहीं चला। दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया। पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Comments
Post a Comment