क्यों मिला जग्गा जासूस को U/A सर्टिफ़िकेट
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस को लेकर एक लेटेस्ट खबर आई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक रोल में नजर आ सकते हैं.
फिल्म के हीरो और हीरोइन तो शुरुआत से चर्चा में थे. लेकिन अब फिल्म रिलीज से पहले नवाज के रोल में बारे में बातें सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में नवाज विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.
बता दें कि जग्गा जासूस से गोविंदा का नाम भी जुड़ा था. फिल्म में उनके कैमियो के रोल की खबर थी. हालांकि बाद में उनके रोल को काट दिया गया. इस पर रणबीर ने माफी भी मांगी थी.
गोविंदा के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त के रोल की भी खबर सामने आई थी. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि संजय दत्त किस रोल में नजर आने वाले हैं. 14 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है.
Comments
Post a Comment