अमरोहा-नेशनल हाइवे24 पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार

अमरोहा मौ0 आसिफ
अमरोहा पुलिस ने नेशनल हाइवे २४ पर बदमाशों में टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट फायरिंग करने के मामले में खुलासा करते हुए ६ हमलावरों को गिरफ्तार करते हुए एक तमंचा कारतूस बरामद कर एस पी ने खुलसा किया है
वि ओ-मामला अमरोहा जिले के थाना रजबपुर इलाके के नेशनल हाइवे 24 के टोल प्लाजा पर ९ जुलाई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट व् फायरिंग करते हुए दो टोल कर्मी को घायल  कर दिया जिसमे टोल कर्मियों ने थाने में तहरीर दी गयी थी मिडिया की दखल के बाद कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसमे अमरोहा पुलिस ने तीन दिन में हमलावरों को धर दबोचा एस पी ने खुलासा करते हुए बतया कि हमला करने वाले ६ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीन लोग प्रकाश में आये है जिले के दो ग्राम प्रधानों द्वारा पूरा प्लान करके टोल पर टोल न देना आतंकित करना उनका मकसद था जिसमे आरोपी हारून के ट्रक चलते है और ट्रको से कमीशन लेना  जिसमे टोल कर्मियों में दहशत व् टोल पर कब्जा करने का मकसद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया टोल पर घटना को अंजाम देने वाले व् सडयंत्र रचने वाले में 3  आरोपी अभी पुलिस कि गिरफ्त से फरार है

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन