एस एस बी के जवानो ने 358 बोतल नेपाली शराब के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा



रिपोर्ट:इसरार अहमद
श्रावस्ती।जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बार्डर एरिया में SSB के जवानो ने एक अभियुक्त को 358 नेपाली शराब के साथ पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के SSB चौकी जमुनहा के निरीक्षक रंजीत कुमार व उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व अन्य साथी व पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र कन्नौजिया ने मुखबिर कि सूचनापर पहुच कर पीलर सं0 642 के पास एक ब्यक्ति आते दिखायी दिया जिसे रोक कर तालाशी के दौरान 358 बोतल नेपाली शराब बरामद किया और पूछ ताछ के दौरान आपना नाम बलीराम पुत्र छोटे निवासी रामपुर भागड़ थाना मल्हीपुर का रहने वाल बताया जिसके खिलाफ लिखा पढ़ी करके थाना मल्हीपुर के हवाले कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन