महादेव की कथा श्रवण करना चाहिए संत अखिलेश सोनी



सुल्तानपुर से पंकज गुप्ता

महादेव की भक्ति करने के लिए उनकी कथा का श्रवण करना ही पुण्यकारी है। शिवपुराण कथा श्रवण करने मात्र से ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए  जब भी अवसर  मिले महादेव की कथा का श्रवण करना चाहिए। कथावाचक श्री संकठा प्रसाद सिंह ने  बताया सुबह शिव का नाम लेना चाहिए जिस से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं कथावाचक अखिलेश सोनी ने भी बताया  श्री पंच महादेव मंदिर  में श्रावण मास के अवसर पर शिव पुराण कथा का पाठ किया जा रहा है।  महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। साथ ही साथ भक्त वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए विधि-विधान से पूजा की जा रही है। शिवपुराण कथा हर रोज शाम में पंडित के द्वारा और श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है।

श्री पंच महादेव  मंदिर-कीर्तन का कार्यक्रम सावन माह के अवसर पर किया जा रहा है। श्रावण माह के अवसर पर महिलाएं भगवान शिव के भजन मंजिरा, ढोलक, तबला, हारमोनियम बजाते हुए कर रही है। शाम होते ही मंदिर में ऊं नम: शिवाय.. व हर-हर महादेव.. की गूंज सुनाई दे रही है। वही भक्त सोनू पाठक जी ने बताया की 10 जुलाई से 7 अगस्त तक सावन भर में चलेगा उन्होंने बताया कि शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रतिदिन होगा शिव  महापुराण कथा  भवानीपुर सूरापुर टीपी नगरा कादीपुर में हो रहा है राधेश्याम सिंह प्रधान भवानीपुर, प्रेम प्रकाश ,अनूप सिंह राजेंद्र मोदनवाल,  जगदीश गुप्ता शिव मिलन अग्रहरि, शिव शंकर अग्रहरी, गोविंद सोनी ,सुरेश गुप्ता आदि भक्त लोग  मौजूद रहे



Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन