केअर ऑफ़ मीडिया की खबर का असर गांव पहुंच कर लेखपाल ने किया जांच,



खबर का असर गांव पहुंच कर लेखपाल ने किया जांच,

शाहफहेद शेख

फैजाबाद।शिकायत के एक सप्ताह बाद लेखपाल ने आज गांव पहुचकर चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा की जांच करने के बाद अवैध कब्जा हटाने का आदेश दे दिया है आप को बता दे कि केयर आँफ मीडिया ने आज सुबह खबर को ग्रुप पर फैलेस किया था खबर फैलेस होने के बाद लेखपाल रामकुमार दूबे गांव पहुंचकर अवैध कब्जा की जांच की है। मामला रूदौली तहसील क्षेत्र के गेरौंड़ा गांव का है गांव के जावेद, अनवार, मो अहमद, अमरनाथ, मोहम्मद अहमद राजू, सलमान अली अहमद उर्फ वल्ली आदि लोगो ने पूर्व मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर नामजद शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही शिव प्रसाद ने सैकड़ो बीघा खेत को जाने वाली चकरोड पर चप्पर रख व मजार की जमीन पर अवैध कब्जा किया है, शिकायत पर एक सप्ताह बाद आज लेखपाल राजकुमार दूबे गांव पहुंचकर चकरोड की जांच करने के बाद हटाने का आदेश दिया है। कानूनगो रामवृक्ष मोर्या ने बताया लेखपाल को गांव भेजा गया था जांच में मजार की जमीन कोई कब्जा नही है लेकिन हां चकरोड की जमीन अवैध कब्जा की शिकायत सही पाई गई है हटाने का आदेश दे दिया गया।वही ग्राम प्रधान साहिद मियां ने बताया कि चकरोड पर कोई कब्जा नही है ।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो