बेटा भगा ले गया दूसरे धर्म की प्रेमिका बाप को मिली मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रेम-प्रसंग के एक मामले को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक लड़की एक मुस्लिम से प्रेम करती थी और तीन जुलाई को इसके साथ भाग गई थी जिसके चलते उसके घरवालों ने लड़के के 45 वर्षीय पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने मंगलवार को बताया कि जिले के रसूल गांव में शकीर को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि हत्यारों ने उनके शव को हत्या करने के बाद फेंक दिया था जिसके बाद उसे बरामद किया गया।

खबरों के मुताबिक, शकीर के बेटे का रियासत नाम के एक शख्स की बेटी के साथ प्रेम संबंध था। ये दोनों तीन जुलाई को घर से भाग गए थे। एसएसपी देव ने बताया कि लड़की के पिता सहित छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 364 (अपहरण और हत्या के लिए अगवा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि एहतियातन गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!