महिलाओं का उत्पीड़न करने वाले हो जाएं सावधान ऐसे मामलों में होगी प्रभावी कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर



सुल्तानपुर से तुफैल इदरीसी

सुल्तानपुर-नवागत पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने चार्ज लेते ही अपनी धमक दिखा दी।बड़े ही भावुक अंदाज में बताया कि महिला उत्पीड़न में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं का दुख-दर्द वह अच्छी तरह समझते है। उनकी भी बहने है। जिनसे वह बेहद प्यार करते है। किसी भी बहन के साथ भी अपराध नही होने पाएगा। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।यह बाते एसपी  वर्मा ने अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।पत्रकारों से पहली भेंट में 2008 बैच के आईपीएस अमित वर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर उनका 9वां जिला है। वे मूलतः बुलंदशहर के रहने वाले है।इसके पूर्व 44 वी बटालियन पीएसी फूड सेल में तैनात रहे है। इसके पहले वह शामली, पीलीभीत, गौतमबुद्ध नगर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, बस्ती तथा चंदौली में रह चुके है। तीन बार उनके तैनाती डीजीपी कार्यालय में भी हो चुकी है। एसपी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि नशेडिओ के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।अपराधी कितना भी पहुंच वाला क्यों न हो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।जनता को न्याय देना ही उनकी प्राथमिकता है। ट्रैफिक में सुधार के लिए अहम कदम उठाए गए है।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो