जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा कई विद्यालयों में की छापेमारी
श्रावस्ती डी एम के आदेश जिले के बगैर मान्यता के विद्यालय निरीक्षण करके बन्द कराया जाए या फिर जल्द से जल्द मान्यता करवा ले डी एम द्वारा कमेटी गठित की गई है इसी के तहत श्रावस्ती के जिला
प्रभारी सुनील कुमार श्रीवास्तव को विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है आज जिला निरीक्षण सुनील कुमार श्रीवास्तव ने जमुनहा ब्लॉक एव हरिहरपूर
ब्लाक मे कई विद्यालयो का निरीक्षण किया और उन्हे सख्त
आदेश दिया कि जल्द से जल्द
मान्यता प्राप्त ले लें नही जेल जाना पड़ सकता है श्रीवास्तव ने ज्ञान ज्योति मन्दिर का निरीक्षण किया और उन्हे शक्ति हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मान्यता प्राप्त करवा ले नही कठोर कार्रवाई होगी इसी प्रकार शक्ति पब्लिक
स्कूल न्यूवर्ड़ ऐकड़मी पब्लिक स्कूल मल्हीपुर स्वामी दयाल सरस्वती विद्या मंदिर शिकारी का निरीक्षण किया और इन्हे सक्त आदेश दिया गया कि मान्यता कराके विद्यालय का
संचालन कराये नही तो कठोरता पूर्वक कार्यवाही की जाएगी
श्रावस्ती से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment