श्रावस्ती:अलग-अलग थाना क्षेत्रो से 53 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 युवक चढे पुलिस के हत्थे।
इसरार अहमद:-श्रावस्ती
श्रावस्ती।जिले के अलग-थानो से 53 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा है।
श्रावस्ती जनपद में अवैध शराब की बिक्री/बनाने पर रोकथाम व उनमे संलिप्त व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती विजय ढुल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को दिशा निर्देश दे रखे है।
इसी क्रम में एस.पी.जी.स्पेशल टीम व थाना सिरसिया की सयुंक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त,1-विक्रम पुत्र खेलावन निवासी बदलपुरवा थाना सिरसिया को 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ,2-रामस्वरूप पुत्र त्रिलोकी निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।जिनके विरुद्ध थाना सिरसिया में मु0अ0स01604, 1605/17धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी क्रम में ही थाना सोनवा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर झब्बर पुत्र नन्हे शेखनपुरवा थाना सोनवा को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करके थाना सोनवा में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0.2102/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment