'आक्रोश सह सद्भावना मार्च' का आयोजन अमरनाथ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने हिन्दू मुस्लिम ने की प्रार्थना




इकबाल खान
बलरामपुर।आतंक कोई वाद नहीं है बल्कि यह दुष्टता है और दुष्टता का उचित निवारण बहुत आवश्यक है।अमरनाथ आतंकी हमले पर किए गए हमले का कड़ा प्रतिकार आवश्यक है।उक्त संदेश के साथ टीम सेवा बलरामपुर के तत्वाधान में 'आक्रोश सह सद्भावना मार्च' का आयोजन मंगलवार को किया गया।यह मार्च नगर के मेजर चौराहे से शुरू होकर शहीद वीर विनय चौराहे पर सम्पन्न हुई।इस अवसर पर टीम सेवा ने शहरवासियों से इस मुश्किल समय में एकजुट रहने की अपील की।साथ ही साथ यह स्पष्ट किया कि आपसी विश्वास एवं सौहार्द बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है।टीम ने अमरनाथ यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने की प्रार्थना करते हुए भारतीय सेना के पराक्रम को भी नमन किया।इस अवसर पर शाहरुख पठान,मो0 नदीम,आसिफ खान,अरविन्द तिवारी,आमिर रज़ा,मोहम्मद नदीम,प्रशून शुक्ला,आकाश मिश्रा,अजीत ओझा,फुरकान अहमद,विशाल,अभय,वैष्नव, सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन