*वित्तविहीन को वेतन दिलाने के लिये आर-पार की लड़ाई होगी:संजय द्विवेदी*
- उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न
अमर जीत यादव
बस्ती/सेमरियावां(संतकबीरनगर)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा है कि वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन दिलाने एवं उनकी सेवा नियमावली बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।
द्विवेदी आज मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल बाघनगर में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला संयुक्त मंत्री खालिद कमाल व संचालन अदनान अहमद ने किया।
विद्यालय इकाई के चुनाव में जाहिद हुसैन को अध्यक्ष व विश्वनाथ को मंत्री निर्वाचित किया गया।इस दौरान श्री राज गुप्ता, शबाना बेगम, रुखसाना बेगम, बंदना भारती, मैनावती, इनामुल हक, रमजान अली, खलिकुरर्हमान , रहमान शाहिद अली, केशराम,रिजवानुल हक सहित अन्य मौजूद रहे
नेशनल इंटर कॉलेज मुड़ाडीहा बेग में भी शिक्षक संघ की इकाई का गठन किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता मुजीबुल्लाह को अध्यक्ष व अरशद जलाल को मंत्री निर्वाचित किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य अबू बकर, जुबेर अहमद , अरशद जलाल, मनसाउल हक, फैयाज अहमद,निसार अहमद, सेराज अहमद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद रईस, मोहम्मद जाहिद, वसीउद्दीन, मोहम्मद अब्बास, हनुमान प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान के तहत आज नुरुल करीम इंटर कालेज, सेमरियावॉ, जोहरा फेज ए आम इंटर कालेज, बाघनगर, जे.बी. उमावि, चोराहा, दुर्बली चौधरी इंटर कालेज, भंगुरा अहिरानी में भी जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान एजाज मुनीर, डॉ.शकील अहमद, वसीउल्लाह, अनिल चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment