नालियों के गंदे पानी से लोग बेहाल।मंदिर के बाहर भरा नाली का पानी



1 - नालियों के गंदे पानी से लोग बेहाल।मंदिर के बाहर भरा नाली का पानी।

2 -  बारिश से सडको पर जल जमाव व कीचड़।

3- सोरांव तहसील के गद्दोपुर गॉव के प्रधान राममूर्ति प्रजापती व फाफामऊ विधायक विक्रमाजीत मौर्या के द्वारा किये गए विधायक के सारे दावे अब तक फेकू हुए साबित।कालोनी की महिलाओ में आक्रोश।
___________________________________

फाफामऊ/ इलाहाबाद राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय के पीछे बसी नई कालोनी जिसका नाम तो महावीरपुरम है।लेकिन यहाँ रहने वाले भगवान महावीर हनुमान की मंदिर से लेकर लोगो के घरों में बारिश के समय मे कोई भी व्यक्ति जा नही सकता।इस कालोनी में सैकड़ो घर है सभी घरों में बिजली का कनेक्शन तो सरकारी है लेकिन पोल आज ताज एक भी नही लगा कारण केवल रिश्वत खोरी जब भी कालोनी के लोगो ने जे ई साहब से पोल हेतु बात की तो पैसे के लेन देन पर मामला आकर रुक गया।मजबूर होकर कालोनी के लोग तीन सौ से पांच सौ मीटर दूर से बिजली का केबल बांस और दीवाल के सहारे खींच कर बिजली जला रहे है।आये दिन इन केबलों से हादसे होते रहते हौ बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का बाट जोह रहा है।इस कालोनी में पिछले दस वर्षों से आज तक कोई भी विकास नही हुआ है।आप जानकर हैरान हो जायेगे इस कालोनी में न तो बिजली के लिए कोई व्यवस्था है,न ही पानी निकासी हेतु नाली की ,कालोनी में बनी कच्ची सड़क तो बारिश में पता ही नही चलता है कि यहाँ कच्ची सड़क भी है।अब तक कालोनी में बनी महाबीर हनुमान जी की मंदिर में कालोनी के लोग जाकर दर्शन व पूजन कर लेते थे लेकिन बारिश होने की वजह से लोग अपने घर मे नही पहुच पा रहे है तो मंदिर में कैसे जाए। अब तक इस कच्ची सड़क पर फिसलकर दर्जनो लोग चोटिल हो चुके है।कई बुजुर्ग तो अस्पतालों में महीनों भर्ती रहे।कालोनी की महिलाएं प्रधान व विधायक के झूठे वादों से नाराज है।महिलाओ ने कहा कि यदि समय रहते प्रधान,विधायक,व संबंधित अधिकारी ध्यान नही देंगे तो हम महिलाये मजबूर होकर सड़को पर बिजली,नाली,व सड़क निर्माण हेतु आमरण अनशन पर बैठेंगे। विगत कई दिनों से हो रही बारिश से चौतरफा जल जमाव की स्थित पैदा हो रही है।बारिश के पानी से जल जमाव से चारो तरफ गंदगी का सम्राज बढ़ता जा रहा है !
वही कालोनी के बड़े महावीर हनुमान जी के मंदिर में  लोग सुबह शाम पूजा करने के लिए नाली के गन्दे पानी से होकर भक्तो को आना जाना पड़ता है सफाई कर्मी के न आने से और प्रधान राममूर्ति के द्वारा सफाई न कराने से लोगो में जन आक्रोश बना हुआ है।
कालोनी के लोगो ने उच्चाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुये क्षेत्र के कालोनी की अविलम्ब सफाई करा कर उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
इस दौरान कालोनी के लोगो ने आज एक बैठक वरिष्ठ समाज सेवक संजय त्रिपाठी उर्फ गुड्डू भैया के नेतृत्व में की जिसमे गॉव के प्रधान राममूर्ति के खिलाफ कालोनी के लोगो ने जमकर नाराजगी जाहिर की।आज की इस बैठक में श्री मती रमा त्रिपाठी,श्री मती मिथिलेश सिंह, नेहा त्रिपाठी, श्री मती मंजू द्विवेदी, गुड़िया,नेहा श्रीवास्तव,श्रीमती रेखा मौर्या, श्री बृजेश नाथ त्रिपाठी,अशोक सिंह,अभिनव सिंह,रामजी मिश्रा, अंशु पटेल,संजय त्रिपाठी,सचिन त्रिपाठी,सुनील त्रिपाठी,अभिषेक त्रिपाठी,विपिन त्रिपाठी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।इन समस्त लोगो ने आज संजय त्रिपाठी उर्फ गुड्डू भैया को सर्व सम्मति से नेता मानकर अपना समर्थन दिया।और प्रधान के कार्य शैली और जिलाधिकारी द्वारा गोद लेने के बावजूद भी ध्यान नही देने से  नाराजगी जताई।

       "अलीम उददीन

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो