पाकिस्तान जाने की कोशिश में एक अफगान नागरिक को कश्मीर से हिरासत में लिया

श्रीनगर। पाकिस्तान भागने का प्रयास कर रहे एक अफगान नागरिक को कश्मीर के बारामुला जिले में नियत्रंण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि उसे दिल्ली से अफगानिस्तान वापस भेजा जाना था। 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत बरी किए दाउद को उसके देश वापस भेजा जाना था, लेकिन इस बीच सरकार ने उसको बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि उसका पासपोर्ट दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के पास है। उसकी गतिविधयों को नई दिल्ली में नरेला के लामपुर तक प्रतिबंधित किया गया था। दाऊद ने पुलिस को बताया कि वह नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान लौटना चाहता था। अधिकारी ने कहा कि उसके दावों की पुष्टि की जा रही है।
दाऊद के अलावा पुलिस ने उरी के दो निवासियों और जिस वाहन में सभी यात्रा कर रहे थे, उसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो