शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिवावकों में जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी
रिपोर्ट:इसरार अहमद
श्रावस्ती।जिले के विकास खण्ड जमुनहा में विद्यालयो मे छात्र-छात्राओ की शत प्रतिशत नामाकंन कराने के हेतु व अभिभावको व बच्चो मे जागरूकता पैदा करने के लिए "स्कूल चलो अभियान"के तहत स्कूली बच्चो ने क्षेत्र मे नारे लगाते हुए रैली निकाली।न्याय पंचायत संसाधन केन्द्र जमुनहा से पूर्व माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक बिद्यालय प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गई रैली को न्याय पंचायत समन्वयक अमरनाथ सिंह व जमुनहा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र कन्नौजिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मे सर्व शिक्षा अभियान-सफल हो-सफल हो,
श्रावस्ती का है सपना,
पढे लिखे सब भइया बहना,,
घर-घर विद्या दीप जलाओ,
श्रावस्ती का मान बढाओ,,
जैसे नारे लगाते हुए जागरूक किया।रैली के समापन के बाद विद्यालय परिसर मे उपस्थित छात्र-छात्राओ व अभिभावको की बैठक मे अमरनाथ ने स्कूल चलो अभियान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग की चलने वाली मध्यान्ह भोजन वितरण,फल व दूध वितरण, मूफ्त यूनिफार्म,पुस्तक वितरण आदि योजनाओ की विस्तार से जानकारी देते हुए अपने व अपने आसपास के बच्चो का नामाकंन कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार गुप्त, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, वेद प्रकाश सैनी, हरिगोविन्द, इरशाद अहमद, राधा गुप्ता, रेशमा खातून, अर्चना गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment