फर्रुखाबाद-रामगंगा के कटान ने बड़ाई गाँव वालों की बेचैनी


फर्रुखाबाद:(राजेपुर) रामगंगा कटान करने में अबब्ल मानी जाती है| बरसात का मौसम आते ही कटान भी रामगंगा ने तेज कर दिया है| जिससे रामगंगा के मुहाने पर बसे ग्राम बिचपुरिया के बशिंदो की रातो की नीद हराम हो गयी है|

कटान की जो तस्वीरे कैमरे में कैद हुई वह देखने में खौफ पैदा करती है| लगातार हो रहे कटान से ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है| ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार हो रहे कटान के बाद भी कोई भी अफसर इसे देखने नही आया| यदि यही हालात रहे तो प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा| ग्राम बिचपुरिया के साथ ही साथ दर्जनों गाँवो में संकट के बादल है |

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!