फर्रुखाबाद-रामगंगा के कटान ने बड़ाई गाँव वालों की बेचैनी
फर्रुखाबाद:(राजेपुर) रामगंगा कटान करने में अबब्ल मानी जाती है| बरसात का मौसम आते ही कटान भी रामगंगा ने तेज कर दिया है| जिससे रामगंगा के मुहाने पर बसे ग्राम बिचपुरिया के बशिंदो की रातो की नीद हराम हो गयी है|
कटान की जो तस्वीरे कैमरे में कैद हुई वह देखने में खौफ पैदा करती है| लगातार हो रहे कटान से ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है| ग्रामीणों का कहना है कि वह लगातार हो रहे कटान के बाद भी कोई भी अफसर इसे देखने नही आया| यदि यही हालात रहे तो प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा| ग्राम बिचपुरिया के साथ ही साथ दर्जनों गाँवो में संकट के बादल है |
Comments
Post a Comment