बिस्मिल्लाह खान दरगाह किछौछा से हुआ लापता जनहित में शेयर करें
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर किछौछा शरीफ प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ ऐसा विश्वास है कि तालाब के पानी के उपचार से ही लोग ठीक हो जाते हैं सच कहते हैं कहते हैं कि लोग लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है जी हां मखदूम बाबा की दरगाह पर लोग अपनी परेशानियों से निजात की आशा लेकर पहुंचते है गुजरात के पाटन जिले के बरही गांव के निवासी माला जी पुत्र बिस्मिल्लाह खान पिता ने बताया जिसकी दिमाकी हालत खराब थी काफी इलाज होने के बावजूद भी ठीक नहीं हो पाया एक उम्मीद लेकर बाबा दरगाह किछौछा पर आए थे 12 जुलाई बुधवार दिन 3:00 बजे के करीब दरगाह से बिस्मिल्लाह खान लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लग पाई बेटे बिस्मिल्लाह खान उम्र 32 वर्ष रंग सांवला कद 5 फीट 5 इंच सफेद शर्ट अलवर पहना हुआ जनहित में जारी कोई भी सूचना मिलने पर कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें 9825 696776/
96 8723 9651
96 8723 9651
Comments
Post a Comment