देखें कितना लकी है शारुख खान के लिए यह नया लुक
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के चौथे गाने का टीजर रिलीज हो गया है. अब तक जहां फिल्म के हर गाने में शाहरुख कूल अंदाज में नजर आए वहीं 'बटरफ्लाई' गाने में किंग खान सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं.
यह गाना एक पंजाबी नंबर है. इसमें अनुष्का भी सलवार सूट पहने एक पंजाबी कुड़ी लग रही हैं. इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है. इस वीडियो की एक और खास बात ये है कि इसमें शाहरुख खान पहली बार सरदार के लुक में नजर आने वाले हैं.
शाहरुख और अनुष्का की ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अनुष्का एक गुजराती लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनका गुजराती एक्सेंट काफी मजेदार है. जब हैरी मेट सेजल शाहरुख के साथ उनकी ये तीसरी फिल्म है.
Comments
Post a Comment