अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्णिम उपलब्धि पर बलरामपुर ताइक्वांडो टीम को किया सम्मानित


बलरामपुर भूटान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने दमदार प्रदर्शन से बलरामपुर जनपद का नाम रोशन करने वाली टीम को आज कलेक्ट्रेट के पास स्तिथ ताइक्वांडो हाल में बलरामपुर डीएम ने सम्मानित किया और अन्य प्रतियोगिताओ में इसी तरह के प्रदर्शन की आशा जताई,कोच जियाउल हशमत ने बतलाया क़ि भूटान में आयोजिथुइ इंडो भूटान अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत के 26 सदस्यो के दल ने प्रतिभाग किया जिसमे 9 खिलाडी जनपद बलरामपुर के थे जिन्होंने 5 स्वर्ण तथा 4 कांस्य पदक अर्जितकिया।इस तरह भारतीय दल ने प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण,4 रजत,6 कांस्यपदक अर्जित किया,बलरामपुर टीम में सोनम आनद,दिव्या गिरी,जैनेन्द्र प्रताप,अभिजीत पाण्डेय,रवि,शुभम,अनंत नारायणी राज ने पदक जीता और  सम्मानित हुए,
इस समारोह में बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव,हारिस बिन खलिद,संजीव श्रीवास्तव,संतोष गौतम,विजेंद्र शर्मा,खिलाडी तथा अभिभावक व क्रीड़ाधिकारी ऍम एच चौधरी भी उपस्थित रहे *रिपोर्टर संदीप सक्सेना*

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन