अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में मुम्बई में रज़ा एकेडमी का जोरदार प्रदर्शन


नई दिल्ली-अमरनाथ तीर्थयात्रियों के आतंकवादी हमले में मारे जाने को लेकर आज मुंबई में रज़ा एकेडेमी ने ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. अमरनाथ यात्रियों के समर्थन में नारे बाज़ी करते हुए प्रदर्शनकारियों का कहना था “रज़ा एकेडेमी अमरनाथ पीड़ितों के साथ है और हम इस हमले की घोर निंदा करते है, इस्लाम मानवता का पाठ पढाता है तथा इस तरह का हमले करने वालो का कोई धर्म नही है, इसके साथ साथ हम बहादूर ड्राईवर सलीम की सराहना भी करते है की उसने अपनी जान पर खेलकर 56 तीर्थयात्रियों को बचाया, अगर ऐसे ही सभी देश के नागरिक बन जाये तो हमारा देश अमन की बगिया बन जायेगा”.

मिनारा मस्जिद, मुंबई के बाहर प्रदर्शन  के दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में अनतनाग में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन