सिरसिया ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित



श्रावस्ती  सरकार बदलते ही राजनैतिक प्रतिक्रिया बदल गई हैं
पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के
खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था  और अब सिरसिया के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने बगावत कर दी है श्रावस्ती सासंद दद्दा मिश्रा के नेतृत्व मे बुधवार को क्षेत्र पंचायत ने जिलाधिकारी के समक्ष अविस्वास  प्रस्ताव सौपा
सिरसिया ब्लाक प्रमुख मंजूर खा के खिलाफ सिरसिया के क्षेत्र पंचायत सदस्यो कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं श्रावस्ती सासंद दद्दन मिश्रा के नेतृत्व मे बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव की प्रति सौंपी इस दौरान
सिरसिया के 109 क्षेत्र पंचायत सदस्यो मे से 79 सदस्य  उपस्थित रहे सदस्यो ने ब्लाक प्रमुख पर वित्तीय अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाए  और हटाने की मांग की इस दौरान सासंद दद्दन मिश्र ने कहा की सपा शासन  काल के दौरान मंजूर खाँ ने जबर्दस्ती ब्लाक प्रमुखी हतिया लिया था  यहा तक कि ब्लाक प्रमुख का पर्चा दाखिल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी का पर्चा पुलिस के सामने  सपा कार्य कर्ताओ ने पर्चा छीन लिया था और फाड़कर
फेक दिया था लेकिन शासन के
दबाव मे आकर पुलिस ने उस समय कोई कार्यवाही नही की थी
सासंद ने कहा कि ब्लाक प्रमुख के काम काज से क्षेत्र पंचायत सदस्य असंतुष्ट थे और  एकजुट होकर  अविश्वास  प्रस्ताव लाए है
क्षेत्र पंचायत सदस्यो के अविस्वास  प्रस्ताव को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पुनः मतदान कराने का आश्वासन दिया  तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा ने निर्धारित समय पर  उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है  इस
दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महराज कुवंर तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमनसिंह  रणबीर सिह उदय त्रिपाठी  दिवाकर  शुक्ला सुनील तिवारी
अदि लोग मौजूद रहे

श्रावस्ती से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो