अगर शारुख सर एक्सन करेंगे तो हम जैसे लोग क्या करेंगे
हाल ही में एक्शन फिल्मों पर बात करते हुए शाहरूख खान ने कहा था कि वे टाईगर श्राफ से एक्शन सीखना चाहते हैं। जाहिर है कि शाहरूख से ऐसा कमेंट किसी भी नए स्टार के लिए काफी अहम है। लिहाजा, टाईगर ने भी इस पर खुशी जताई।
टाईगर श्राफ ने कहा, मैंने शाहरूख सर को एक्शन करते देखा है। उनमें काफी एनर्जी है। मैं खुद शाहरूख खान का बहुत बड़ा फैन हूं.. और मैं समझता हूं कि उन्हें किसी से सीखने की जरूरत नहीं है। यदि वो एक्शन भी करने लगेंगे तो हम जैसे एक्टर्स फिर क्या करेंगे। वो शानदार हैं।
टाईगर श्राफ ने कहा, मैंने शाहरूख सर को एक्शन करते देखा है। उनमें काफी एनर्जी है। मैं खुद शाहरूख खान का बहुत बड़ा फैन हूं.. और मैं समझता हूं कि उन्हें किसी से सीखने की जरूरत नहीं है। यदि वो एक्शन भी करने लगेंगे तो हम जैसे एक्टर्स फिर क्या करेंगे। वो शानदार हैं।
हम्मम.. उम्मीद है टाईगर का जवाब शाहरूख को पसंद आएगा। बहरहाल, बता दें कि साल 2018 में टाईगर की दो धमाकेदार एक्शन फिल्में रिलीज होने वाली हैं.. बागी 2 और रैंबो.. जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment