BSNL अब आप को देगा हाई स्पीड की ब्रांडबेंड सर्विस

प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठाते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने शुक्रवार को देश भर में अत्याधुनिक ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (NG-OTN) लॉन्च किया, जो बेहद हाई स्पीड की ब्रॉडबैंड सर्विस देगी.
संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने यहां NG-OTN को लॉन्च करते हुए देश में मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया कराने के लिए BSNL की सराहना की. सिन्हा ने कहा कि सरकार ने साल 2018 के दिसंबर तक 2,50,000 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड और 1,00,000 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर ब्राडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. सिन्हा ने कहा कि NG-OTN देश के 100 शहरों में उपलब्ध है और इस प्रोजेक्ट पर 330 करोड़ रुपए की लागत आई है.

इस मौके पर BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी के कुल 11.5 करोड़ ग्राहक हैं और NG-OTN उन्हें हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस देगी.  उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और फाइबर होम की पार्टनरशिप से देश को ऐसी कई परियोजनाएं मिलेगी.

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन