जिला हास्पिटल मे लियूपिन कम्पनी द्वारा अस्थमा एवं सांस का निशुल्क जाँच की गई
श्रावस्ती ड़ाक्टर एम एल वर्मा के नेतृत्व मे आज लियूपिन कम्पनी द्वारा आस्थमा एव सास सम्बन्धी
शिविर लगाया गया जिसमे 180 मरीजो का फेफड़ा की क्षमता नापी गई तथा 106 मरीजो की
आस्थमा तथा सास की फ्री जांच
की गई इस दौरान लियूपिन कम्पनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मे अखिलेन्द्र प्रतापसिंह अनुराग श्रीवास्तव सन्तोष चौधरी आदि
मौजूद रहे ड़ाक्टर एम एल वर्मा ने बताया कि महिने दो बार निशुल्क शिविर लगाया जाता है
श्रावस्ती से प्रवीण कुमार मिश्रा रिपोर्ट
Comments
Post a Comment