जिला हास्पिटल मे लियूपिन कम्पनी द्वारा अस्थमा एवं सांस का निशुल्क जाँच की गई



श्रावस्ती  ड़ाक्टर एम एल वर्मा के नेतृत्व मे आज लियूपिन कम्पनी द्वारा आस्थमा एव सास सम्बन्धी
शिविर लगाया गया जिसमे 180 मरीजो का फेफड़ा की क्षमता  नापी गई  तथा 106 मरीजो की
आस्थमा तथा सास की फ्री जांच
की गई इस  दौरान  लियूपिन कम्पनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मे अखिलेन्द्र प्रतापसिंह  अनुराग श्रीवास्तव  सन्तोष चौधरी आदि
मौजूद रहे ड़ाक्टर  एम एल वर्मा ने बताया कि महिने  दो बार  निशुल्क  शिविर लगाया जाता है

श्रावस्ती से प्रवीण कुमार  मिश्रा रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू