सर्वधर्म धर्म समाज पंचायत ने हिंसा होने से रोकी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को दी कड़ी सजा

हाल ही में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के कारण पूरा पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में झुलस गया. वहीँ हरियाणा के मेवात में बुद्धिजीवियों की समझदारी ने इस तरह की घटना होने से रोक लिया.

दरअसल, कस्बा नगीना में इस्लाम धर्म के पैगंबर साहब एवं अल्लाह की तस्वीरें बनाकर उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके चलते दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया. लेकिन इसी बीच सर्वधर्म महापंचाय बैठी. जिसने अपनी सुझबुझ से इस तनाव को हमेशा के लिए खत्म कर दिया.

बुधवार दोपहर को चौधरी चौपाल पर सरपंच और प्रमुख लोगों ने सर्वधर्म समाज की बैठक बुलाकर आरोपी के खिलाफ कारवाई शुरू की. आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल करने पर उसे 1 जूते लगाने, 21 हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने के लिए कस्बा छोड़ने की सज़ा दी गई.

महापंचायत ने अपने फैसले में कहा कि इस फेसबुक पोस्ट से मेवात के भाईचारे को गहरा झटका लगा है. इसके बाद सबके सामने एक बुजुर्ग ने उस शख्स को 11 जूते लगाए

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो