अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर निकाला केंडिल मार्च
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर आलापुर । शिव भक्तों पर आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है देश के प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट करके कहा बुजदिल कायराना हमले से हम झुकने वाले नहीं PM मोदी ने कहा अमरनाथ यात्रा पर हमले से मैं बेहद दुखी हूं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और हर किसी को करनी चाहिए
।।।।।।
विधानसभा आलापुर अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले से दुखी हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने घोर निंदा कीहत्या करना अत्यन्त निन्दनीय है भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय की अगुवाई में जहाँगीरगंज चौराहे से कैन्डिल जलाकर शान्तिपूर्ण ढंग से जूलूस निकला जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर मे स्थित अमर शहीद पटल के पास कैन्डिल जलाकर नम आंखों से भाव मिनी श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त अवसर पर गोपाल सिंह नरसिंह यादव विन्देश पाण्डेय सूरभान दीपक मिश्र बाबा दिवेस सिंह विनय दूबे पंकज मिश्र यशस्वी त्रिपाठी राघव तिवारी बृजराज मिश्र राम भवन मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment