पुलिस ने पशुतस्करो को ट्रक पर लोडेड जानवर सहित धर दबोचा



श्रावस्ती।जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बन्जारन पुरवा के पास से मुखबिर कि सूचना पर
उपनिरीक्षक ने ट्रक से लिए जा रहे पशुओ की ट्रक सहित पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारन पुरवा गाँव के नजदीक मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुच कर उपनिरीक्षक वरिष्ठ गजेन्द्र बहादुर  सिहं ने एक ट्रक और और उसपर लिए जा रहे जानवर 10 भैस,10 भैसा के को कब्जे में लेते हुए 4 लोगो को सफी पुत्र मकबूल, तौफीक पुत्र सुल्तान,रिजवान पुत्र रहीश,अरसद पुत्र अनवर आदि अभियुक्तो को पकड़ कर जेल भेज दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!