फर्रुखाबाद-गंगा में आई बाढ़ से मस्जिद ढहने का खतरा


फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद भी अभी तक ग्राम खेम रैगाई मे तेजी से हो रहे कटान को रोकने के लिये पुख्ता कदम नही उठाये गये है| जिससे स्थानीय लोगो को कड़ी नाराजगी व्यक्त की है|

गंगा में आयी बाढ से इसी गाँव के मस्जिद के ठीक सामने बना मदरसा पहले ही बालू के ढेर में तब्दील हो चुका है| ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह से लापरवाही दिखाते हुये प्रशासन काम करता रहा तो मस्जिद व गाँव के मकान बाढ़ से बचा पाना मुश्किल हो जायेगा| ग्रामीण शकील, हाफिज, निजामुद्दीन, सद्दाम खां का कहना है कि उनको प्र्शासन की बाढ राहत के लिये बनायी योजना समझ में नही आ रही है| ग्रामीणों को कटान के भय से रातो में नीद नही आ रही है| क्योंकि अब दिनों-दिन कटान बढ़ रहा है| जिससे गाँव पर भी संकट का साया बना हुआ है| कई मकान भी गंगा से चंद कदम की दूरी पर रह गये है|
मस्जिद में पेश इमाम तहसीन खां भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है| उनका कहना है कि जिलाधिकारी ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश दिये थे इसके बाद भी तीन दिन हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में तैयारी चल रही है| जल्द कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन