फर्रुखाबाद-गंगा में आई बाढ़ से मस्जिद ढहने का खतरा


फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद भी अभी तक ग्राम खेम रैगाई मे तेजी से हो रहे कटान को रोकने के लिये पुख्ता कदम नही उठाये गये है| जिससे स्थानीय लोगो को कड़ी नाराजगी व्यक्त की है|

गंगा में आयी बाढ से इसी गाँव के मस्जिद के ठीक सामने बना मदरसा पहले ही बालू के ढेर में तब्दील हो चुका है| ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह से लापरवाही दिखाते हुये प्रशासन काम करता रहा तो मस्जिद व गाँव के मकान बाढ़ से बचा पाना मुश्किल हो जायेगा| ग्रामीण शकील, हाफिज, निजामुद्दीन, सद्दाम खां का कहना है कि उनको प्र्शासन की बाढ राहत के लिये बनायी योजना समझ में नही आ रही है| ग्रामीणों को कटान के भय से रातो में नीद नही आ रही है| क्योंकि अब दिनों-दिन कटान बढ़ रहा है| जिससे गाँव पर भी संकट का साया बना हुआ है| कई मकान भी गंगा से चंद कदम की दूरी पर रह गये है|
मस्जिद में पेश इमाम तहसीन खां भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है| उनका कहना है कि जिलाधिकारी ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश दिये थे इसके बाद भी तीन दिन हो गये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लायी गयी| एसडीएम सदर अजीत सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में तैयारी चल रही है| जल्द कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो