नवागत एसपी ने धरने पर बैठी पीड़िता को बुलाकर जाना हाल



रिपोर्ट तुफैल इदरीसी

सुल्तानपुर। नवागत एस.पी. अमित वर्मा ने चार्ज लेते ही 14 दिन से तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठी पीड़िता कुसुमलता को बुलाकर उसका हाल चाल पूंछा और 24 घंटे के अन्दर मामले को तीव्रता से निस्तारित करने का जोरदार आश्वासन दिया। यह बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज आॅफ इण्डिया के जिला मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।उन्होनें कहा कि एस.पी. अमित वर्मा कार्यकर्ताओं से कहा कि चाहे वो एस.पी. होगा या चौकीदार कानून की नजर से सब बराबर है। सबसे साथ न्याय किया जायेगा, दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। रंजीत सिंह ने बताया कि लम्बेअर्से के बाद सुल्तानपुर को एक न्यायप्रिय एस.पी. मिला है।कार्यकर्ताओं ने एसपी से मिलकर बहुत-बहुत बधाईयां दी। धरने के 14वें दिन जिस तरह से राम अयोध्या आये थे उसी तरह से पीड़िता कुसुमलता को न्याय मिलने की आस पूरी होती दिखाई दे रही है धरने पर राकेश कुमार, रंजीत कुमार, कुसुमलता,नन्हें लाल, विशाल, रवीन्द्र प्रसाद, छोटेलाल, बलिकरन, लौंगवती, विवेक कुमार, शीतला प्रसाद मौर्य, बीघेन्द्र कुमार, राकेश, राजकुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो