अमेठी से तुफैल इदरीसी

अमेठी: बोल बम के नारों के साथ कांवरियों ने पीपरपुस थाना क्षेत्र के रामगंज में जलूस निकाला। जलूस में बज रहे गीतों से पूरा माहौल शिवभक्तिमय हो गया। शिवगीतों पर भक्तों ने जमकर डांस किया। कांवरियों के जलूस को भादर ब्लाक प्रमुख अखिलेश यादव एवं रायपुर ग्राम प्रधान मीरा गुप्ता के द्वारा स्वागत किया गया। शिव भक्तों का जुलूस बम-बम भोले के नारों के रामगंज दुर्गापुर  होता हुआ काशी की तरफ रवाना हो गया। अमरनाथ दर्शनार्थियों पर हुये आतंकी हमले को देखते हुये कांवारियों की भी सुरक्षा बढा दी गई है। इसी को देखते हुये थाना प्रभारी डी के सिंह अपने पुलिस बल के साथ कांवारियों के जत्थे के साथ   साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर महेश, मंगली, आदि लोग उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन