भगहा से श्रावस्ती मुख्यालय जाने वाली मेन सड़क गढ्ढे मे तब्दील
श्रावस्ती ब्लाक हरिहर पूरानी के
अन्तर्गत ग्राम सभा भगहा से भिनगा मुख्यालय तक जाने मे लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ता है जब की जिले के आला अधिकारी इसी रास्ते से निकलते है लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर जर्जर सड़क पर
नही पड़ती जब कि मुख्यालय का
ब्लाक भगहा बाजार मे स्थित है तथा भिनगा मुख्यालय जाने वाली सीधी सड़क है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ी इसी भगहा
तिराहे से गुजरा गांव तक पूरी संड़क खराब है जब ग्राम सभा पूरे अधारी मे निकलना मुश्किल है फिर भी किसी अधिकारी का दिल नही पसीजा अहम बात
तो यह है कि चुनाव आते ही ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य एव विधायक सांसद अदि वादे कर लेते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सारे वादे भूल जाते है गाँव के ही तुलसी राम वर्मा बताते है कि मेन संड़क से दो सौ मीटर खड़ंजा बीस साल पहले लगया
गया तब से आज तक नही लगवाया गया है इसी खाड़जे एव
मेन रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भी है आये दिन विद्यालय मे पानी कीचड़ बना रहता है फिर भी किसी अधिकारी का नजर स्कूल के आसपास नही पड़ती जब कि मुख्यालय के हर अधिकारी सीधा रास्ता होने के कारण इसी रास्ते निकलते है
फिर भी किसी अधिकारी का नजर बन्द हो जाती है गाँव के लोगो को कठिनाई का सामना उठाना पड़ता है इसके लिए गांव के लोगो ने विधायक से तथा जिला पंचायत सदस्य से कई बार कहा गया लेकिन सभी
दिलासा देने के शिव कुछ भी नही
दिया ग्रामिणो को घर से निकलना दुसवार है तथा ग्रामिणो मे अक्रोश व्याप्त है
श्रावस्ती से प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment