थरवई क्षेत्र मे मात्र तीन घंटे बिजली लोगो मे आक्रोश।
थरवई क्षेत्र मे एक सप्ताह से
बिजली कटौती से क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान है। मात्र 24 चौबीस घंटे मे तीन घंटे बिजली मिल रही है। जब बिजली विभाग के अधिकारीयो से बात कि गई। तो वे लोकल फाल्ट का बहना कर देते है। थरवई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति गोड़वा मे स्थित विधुत उपकेंद्व से की जाती है। इस क्षेत्र मे बिजली विभाग के रोस्टर के हिसाब से 18 घंटे बिजली आपूर्ति पहले कि जाती थी। लेकिन इस समय बिजली के आने और जाने का कोई समय नही है। कब बिजली आती है। और बिजली कब चली जाती है।
इस बिजली कटौती से शाम को क्षेत्र मे काफी अंधेरा छा जाता है। जिससे लोगो को इस बारिश के मौसम मे आने जाने की दिक्कत होती है। इस बिजली कटौती से थरवई बाजार के लोगो को दुकानों मे अंधेरा हो जाता है। जिससे व्यापार करने मे दिक्कत होती है।विधुत सप्लाई सही टाइम पर ना मिल पाने के कारण लोगो के घरो मे जीव जंतु कीडे माकोडो का घूस जाने का डर बना रहता है।
मात्र दिन घंटे बिजली मिलने से थरवई के लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
थरवई क्षेत्र के कुछ उपभोक्ता सेराज अहमद, अमन बगंली,लव गुप्ता,विरेंद्व विश्वकर्मा, कैलाश यादव,गामा गुप्ता, कुलदीप यादव, रंजन गुप्ता,कमला यादव,सुभाष यादव, बिंदेशरी चौरसिया आदि लोगो कहना है। कि अगर विधुत कटौती बंद ना की गयीं। और बिजली रोस्टर चेंज ना किया गया।
तो हम सब बाजार मे चक्का जाम कर देगे।
अलीम उददीन इलाहाबाद
Comments
Post a Comment