अमेठी-हर पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा न्याय-थानाध्यक्ष जावेद इकबाल



रिपोर्ट: तुफैल इदरीसी

अमेठी।जनपद बाराबंकी से आये तेजतर्रार इंस्पेक्टर जावेद इकबाल को थाना शिवरतनगंज की जिम्मेदारी मिली है। शिवरतनगंज के नवागन्तुक थानाध्यक्ष के रुप में जावेद इकबाल खान ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है।बताना चाहता हूं कि श्री खान इसके पूर्व बाराबंकी जनपद के थाना सुबेहा व लोनीकटरा में रह चुके है।कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिलेगा बैंकों की निगरानी के साथ ही रात्रिगश्त पर विशेष जोर दिया जायेगा।क्षेत्र में हरे पेड़ो की कटान पर रोक लगाने के साथ ही अवैध रुप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू

तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!