श्रावस्ती:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक संदीप कसौधन के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन,,


प्रवीण मिश्रा/अंकुर मिश्रा:-श्रावस्ती,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रावस्ती द्वारा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के सन्दर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपका चतुर्वेदी को दिया ज्ञापन ,,जिसमे मुख्य रूप से आठ8 मांगो को लेकर विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया है,,
शिक्षा संस्थानों में कार्यरत शिक्षको द्वारा चलाये जा रहे कोचिंग सेंटर पर रोक एवं जिलों में अवैध रूप से बिना मान्यता के चल रहे स्कूल ,,,
स्कूल कालेजो की दैनीय स्थित को सुधार कर पठन पाठन के कार्य को व्यवस्थित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कठोर कदम उठाए ,,
छात्रों को शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने के लिये कठोर नियम बनाये,,,
महीनों में एक बार अभिभावक की बैठक होना सुनिश्चित किया जाए,,
तथा आदि मांगो को लेकर *विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक रूद्रा त्रिपाठी रिशू ने शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें मौहम्मद अफफान, संदीप कसौंधन
मौहम्मद इरसाद, आदि कई छात्र मौजूद रहै।

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो