खराब मजहब नहीं इंसान होता है और ख़राब इंसान का कोई मजहब नहीं होता
*आतंकवाद का कोई धर्म नही होता,इसी को जाहिर करने के लिए आगरा में फूंका गया पुतला*
आगरा।आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वो किसी भो धर्म,मजहब किसी भी देश या किसी भी शहर से हो सकता है , आतंक को किसी भी धर्म से जोड़ना बिल्कुल गलत है इसी तरह अमरनाथ पे हुए हमले से गुसाई मुस्लिम समाज और ऐ आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं ने न्यू आगरा थाने के भगवान टाकीज चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका। साथ ही ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ज़िला अध्यक्ष मुहम्मद इदरीस अली ने बताया कि आज हमने
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सोमवार रात अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से भगवान टाकीज़ चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया।
ज़िला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आतंकवाद का कोई भी धर्म व जाती नही होती वह बस एक आतंकवादी होता और उसका काम आतंकवाद बढ़ाना होता है अमरनाथ यात्रा में जो लोग शहीद हुए है हम उनके परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और अल्लाह से दुआँ करते है उन्हें इस घड़ी में सब्र व हिम्मत अता करे ।
साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम उस सलीम की हिम्मत की दाद देता हूँ जिसने हमारे परिवार के 51 लोगो की जान बचाई और यह मुस्लिम समाज की हमेशा से पहले पहल रही है जब भी देश पर कोई भी परेशानी आई है हम अपनी जान व माल कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार और आगे रहे है
मगर बड़े अफ़सोस की बात इस दुःख की घड़ी पूरा भारत एक साथ खड़ा है वही पर कुछ लोग हमारे देश को बांटने की फिराक में रहते है जैसे मेने कहा आतंकवाद का कोई समाज व धर्म नही होता बस उसका काम आतंकवाद को आगे ले जाना होता है
अभी कुछ दिन पहले
1 अमरनाथ आतंकी हमले पर बोले BJP विधायक- ये हिंदुओं का देश है, हज नहीं करने देंगे :
2 हरियाणा में भारत माता की जय और जय श्रीराम बोलने से इनकार करने पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने मुस्लिम युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
3 कमलेश तिवारी ने कहा है कि 60 से ज्यादा हज यात्रियों को मारेंगे।
जितने भी हिंदुत्वा के नाम पर जो सघटन चल रहे है और जो हिंदुत्वा के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे है वह भी किसी आतंकवादी से कम नही है और आतंकवाद का कोई धर्म नही होता है
पुतला फूंकते वक़्त मौजूद कार्य करता करीम अबुलाई ज़िला महासचिव आरिफ सकलेनी ज़िला महासचिव नदीम खान ज़िला महासचिव अमीन अहमद ज़िला महासचिव राशिद अहमद ज़िला महासचिव सलमान ज़िला सदस्य हाफिज याक़ूब ज़िला सदस्य समीर अल्वी ज़िला सदस्य रिजबान अहमद आदि मौजूद रहे।
किसी ने सच कहा है।
*मस्जिद तो हासिल हुई हमको, खाली ईमान गवां बैठे।*
*मंदिर को बचाया लड़ भिड़कर*
*खाली भगवान गवां बैठे*
*मजहब के ठेकेदारों ने आज फिर हमको भड़काया।*
*जिंदा हैं बस राजनेता ।*
*बस हिन्दू-मुसलमान मर बैठे*
सोनू खान
आगरा
आगरा।आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वो किसी भो धर्म,मजहब किसी भी देश या किसी भी शहर से हो सकता है , आतंक को किसी भी धर्म से जोड़ना बिल्कुल गलत है इसी तरह अमरनाथ पे हुए हमले से गुसाई मुस्लिम समाज और ऐ आई एम आई एम के कार्यकर्ताओं ने न्यू आगरा थाने के भगवान टाकीज चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका। साथ ही ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ज़िला अध्यक्ष मुहम्मद इदरीस अली ने बताया कि आज हमने
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सोमवार रात अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में हुए हमले में छह महिलाओं सहित सात अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से भगवान टाकीज़ चौराहे पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया।
ज़िला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आतंकवाद का कोई भी धर्म व जाती नही होती वह बस एक आतंकवादी होता और उसका काम आतंकवाद बढ़ाना होता है अमरनाथ यात्रा में जो लोग शहीद हुए है हम उनके परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है और अल्लाह से दुआँ करते है उन्हें इस घड़ी में सब्र व हिम्मत अता करे ।
साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम उस सलीम की हिम्मत की दाद देता हूँ जिसने हमारे परिवार के 51 लोगो की जान बचाई और यह मुस्लिम समाज की हमेशा से पहले पहल रही है जब भी देश पर कोई भी परेशानी आई है हम अपनी जान व माल कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार और आगे रहे है
मगर बड़े अफ़सोस की बात इस दुःख की घड़ी पूरा भारत एक साथ खड़ा है वही पर कुछ लोग हमारे देश को बांटने की फिराक में रहते है जैसे मेने कहा आतंकवाद का कोई समाज व धर्म नही होता बस उसका काम आतंकवाद को आगे ले जाना होता है
अभी कुछ दिन पहले
1 अमरनाथ आतंकी हमले पर बोले BJP विधायक- ये हिंदुओं का देश है, हज नहीं करने देंगे :
2 हरियाणा में भारत माता की जय और जय श्रीराम बोलने से इनकार करने पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने मुस्लिम युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
3 कमलेश तिवारी ने कहा है कि 60 से ज्यादा हज यात्रियों को मारेंगे।
जितने भी हिंदुत्वा के नाम पर जो सघटन चल रहे है और जो हिंदुत्वा के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे है वह भी किसी आतंकवादी से कम नही है और आतंकवाद का कोई धर्म नही होता है
पुतला फूंकते वक़्त मौजूद कार्य करता करीम अबुलाई ज़िला महासचिव आरिफ सकलेनी ज़िला महासचिव नदीम खान ज़िला महासचिव अमीन अहमद ज़िला महासचिव राशिद अहमद ज़िला महासचिव सलमान ज़िला सदस्य हाफिज याक़ूब ज़िला सदस्य समीर अल्वी ज़िला सदस्य रिजबान अहमद आदि मौजूद रहे।
किसी ने सच कहा है।
*मस्जिद तो हासिल हुई हमको, खाली ईमान गवां बैठे।*
*मंदिर को बचाया लड़ भिड़कर*
*खाली भगवान गवां बैठे*
*मजहब के ठेकेदारों ने आज फिर हमको भड़काया।*
*जिंदा हैं बस राजनेता ।*
*बस हिन्दू-मुसलमान मर बैठे*
सोनू खान
आगरा
Comments
Post a Comment