अमेठी-घर में घुसकर किशोरी से किया दुराचार, रिपोर्ट दर्ज
अमेठी से तुफैल इदरीसी
अमेठी। घर में अकेली किशोरी को देखकर पड़ोसी युवक की नीयत खराब हो गयी। कामांध युवक घर में घुसकर किशोरी से दुराचार करने लगा। चीख-पुकार पर
आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के रामगंज कस्बे का है। बुधवार की शाम पड़ोस के घर में किशोरी अकेली थी। उसके मॉ-बाप दुकान पर थे। तभी पड़ोसी अनिल कुमार उमरवैश्य पुत्र रामसुंदर उसके घर में घुस गया। किशोरी को चारपाई पर गिराकर दुराचार का प्रयास करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर
आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीड़ित के परिजन पीपरपुर थाने पर पहुंचे। जहां आरोपी के विरूद्ध तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने भादवि धारा 376 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी पूर्व में भी इस तरह की हरकते कर चुका है, लेकिन लोगों ने लोकलाज के चलते मामले को दबा दिया। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामगंज चैकी प्रभारी अजय पांडेय ने बताया कि आरोपी की तलाश चल रही है।
Comments
Post a Comment