शाहिद की पत्नी और करीना कपूर अपने बेटों के लिए एक दूसरे से भिड़ीं
बॉलीवुड एक्टर शाहिद की पत्नी मीरा और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान के आमने सामने हैं.
दरअसल शाहिद की बेटी मीशा 27 अगस्त को 1 साल की होंने काफी पहले से तैयारियां कर रही हैं. कुछ ऐसी ही तैयारियां करीना भी कर रही हैं अपने बेटे तैमूर के लिए.
दरअसल शाहिद की बेटी मीशा 27 अगस्त को 1 साल की होंने काफी पहले से तैयारियां कर रही हैं. कुछ ऐसी ही तैयारियां करीना भी कर रही हैं अपने बेटे तैमूर के लिए.
खबर है की करीना और मीरा ने एक जैसी पार्टी थीम पसंद की और दोनों इस थीम को लेकर आपस में भिड़ गईं. एक ब्रिटिश प्री स्कूल एनिमेटेड टेलीविजन सिरीज ने शाहिद और मीरा की बेटी मीशा के लिए बर्थडे पार्टी थीम बनाने की जिम्मेदारी ली है. अब शाहिद और करीना को एक जैसी ही पार्टी थीम पसंद आई और दोनों की कोशिश ये ही है कि उन्हें ही वो थीम मिले.
शाहिद की बेटी मीशा का बर्थडे तैमूर से पहले है, तो हो सकता है कि शाहिद को वो थीम मिल जाए.
जानकारी के मुताबिक करीना इस बात पर अड़ गई हैं कि उन्हें खास तौर से वही थीम चाहिए। ऐसा लगता है कि इन दोनों एक्ट्रेसेज की पत्नियों में पार्टी की थीम को लेकर भिडंत होनी तय है।
जानकारी के मुताबिक करीना इस बात पर अड़ गई हैं कि उन्हें खास तौर से वही थीम चाहिए। ऐसा लगता है कि इन दोनों एक्ट्रेसेज की पत्नियों में पार्टी की थीम को लेकर भिडंत होनी तय है।
Comments
Post a Comment