*स्कूल चलो अभियान बच्चों ने निकली जागरूकता रैली*
*लखीमपुर - खीरी* -
सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा पर जोर देने के लिये शासन द्वारा निर्देशित आज न्याय पंचायत संडिलवा के प्रा0 वि0/उ0 प्रा0 वि0 दरी के बच्चों द्वारा एन पी आर सी रामप्रकाश त्रिवेदी के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे बच्चों द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये गाँव में बोलते हुए नारे लगाकर पूरे गाँव में फेरी निकाली गयी और गाँव में स्कूल न जाने वाले बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करके बच्चों को स्कूल जाने पर जोर दिया गया व शिक्षा के महत्त्व के प्रति जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उ0 प्रा0 के स0 अ0 सन्तोष कुमार शर्मा,मनोज कुमार,अनुदेशक संघ के जिला प्रवक्ता/महामन्त्री मुनेश कुमार,राजू,रोहित कुमार,प्राथमिक के इ0 प्र0 अ0 सन्त कुमार सिंह,विक्रमादित्य दीक्षित,नन्द लाल,बल सिंह पटेल,तेज कुमार(च0 श्रे0 क0)आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग -
*एस. हसन जाज़िब आब्दी*
Comments
Post a Comment