ठाकुद्वारा निवासी युवक के हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे" देखे वीडियो,
बाबू अन्सारी/राजू फईम बिजनौर,
बिजनौर पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब तीन शातिर लूटेरो को उसने गिरफ्तार कर लिया"
बताते चले की दो दिन पूर्व ठाकुद्वारा निवासी 20, साल के फ़िरोज अहमद वल्द हामिद अली की गोली मार हत्या कर तथा उसकी गाड़ी को लूट कर लूटेरे फरार हो गए थे,
"बाईट एसपी बिजनौर"
ताजपुर के जंगलो में हुई इस हत्या व् लूट की घटना को लेकर पुलिस ने कमर कास ली थी जिसके चलते बिजनौर पुलिस ने पुरे जिले में सघन चेकिंग चलाया हुआ था, इसी के चलते के पुलिस जब गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक गाड़ी को रोका तो आरोपियों ने गाड़ी भगा ली और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनो लुटेरों रवि पुत्र जबर सिंह जसपुर उत्तरा खण्ड, विक्की ठाकुद्वारा जिला मुरादाबाद, अजय पुत्र नरेश कुमार गंगानगर मेरठ निवासी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया की दो दिन पूर्व ताजपुर के जंगलो से एक युवक की हत्या कर कार लूट कर फरार हो गए थे और आज कार बेचने के लिए तीनो लूटेरे मुरादाबाद आय थे जहा कार की अच्छी कीमत न मिलने पर मुरादाबाद से बिजनौर होते हुए मेरठ जा रहे थे की अचानक पुलिस चेकिंग देख बोखला गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी बिजनौर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
बिजनौर पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब तीन शातिर लूटेरो को उसने गिरफ्तार कर लिया"
बताते चले की दो दिन पूर्व ठाकुद्वारा निवासी 20, साल के फ़िरोज अहमद वल्द हामिद अली की गोली मार हत्या कर तथा उसकी गाड़ी को लूट कर लूटेरे फरार हो गए थे,
ताजपुर के जंगलो में हुई इस हत्या व् लूट की घटना को लेकर पुलिस ने कमर कास ली थी जिसके चलते बिजनौर पुलिस ने पुरे जिले में सघन चेकिंग चलाया हुआ था, इसी के चलते के पुलिस जब गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक गाड़ी को रोका तो आरोपियों ने गाड़ी भगा ली और भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनो लुटेरों रवि पुत्र जबर सिंह जसपुर उत्तरा खण्ड, विक्की ठाकुद्वारा जिला मुरादाबाद, अजय पुत्र नरेश कुमार गंगानगर मेरठ निवासी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया की दो दिन पूर्व ताजपुर के जंगलो से एक युवक की हत्या कर कार लूट कर फरार हो गए थे और आज कार बेचने के लिए तीनो लूटेरे मुरादाबाद आय थे जहा कार की अच्छी कीमत न मिलने पर मुरादाबाद से बिजनौर होते हुए मेरठ जा रहे थे की अचानक पुलिस चेकिंग देख बोखला गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी बिजनौर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया।
Comments
Post a Comment