लेडी सिंघम के नाम से चर्चित महिला पुलिस अफसर ने बहराइच पहुचकर कार्य भार ग्रहण किया।



रिपोर्ट:इसरार अहमद
बहराइच।बीते दिनों बुलन्दशहर में कानून के रास्ते में रोड़ा बनने वाले नेताओ को जेल की हवा खिलाने वाली और लेडी सिंघम के नाम से चर्चित महिला पुलिस ऑफिसर ने बहराइच जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई ट्रान्सफर सूची के जरिये श्रेष्ठा को बुलन्दशहर से ट्रान्सफर करके बहराइच का सी ओ बनाया गया है और अपने ट्रान्सफर आदेश के लगभग 15 दिनों बाद आज उन्होंने बहराइच पहुंच कर अपनी इस नई तैनाती पर ज्वाइनिंग की।
आपको बताते चले कि नवागत इस महिला पुलिस ऑफिसर द्वारा बुलन्दशहर में अपनी ड्यूटी को निष्पक्षता और बिना किसी डर दबाव के निर्वहन करते हुये चेकिंग के दौरान पुलिस से अभद्रता और गुंडई करने वके क्षेत्र के एक दबंग भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे जेल की हवा खिला दी थी और प्रदेश की मीडिया के लिये सुर्खियां बनते हुए उन्होंने ये साबित कर दिया था कि कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा और प्रभावशाली क्यों न हो लेकिन वह कानून से ऊपर नही हो सकता और यदि वह कानून के पालन में रोड़ा बनता है तो श्रेष्ठा सिंह जैसी ईमानदार पुलिस अफसर उन्हें उनकी असली जगह पहुंचाने में तनिक भी गुरेज नही करेगी।तभी से प्रदेश की जनता ने इन्हें लेडी सिंघम का खिताब दे दिया और बहराइच में उनके ट्रांसफर की खबर पा कर यहां की शांत और न्याय प्रिय जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्हें एक आशा की नई किरण दिखाई देने लगी कि जनता को पुलिस के जरिये अब न्याय मिलने में कोई अड़चन नही आयेगी।
जैसा कि चर्चा है कि कानून का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ की गई कार्यवाही से नाराज होकर सी एम योगी आदित्यनाथ ने उनका ट्रांसफर एक बड़े शहर से बहराइच जैसे पिछड़े जनपद में मात्र पनिशमेंट के तौर पर कर दिया लेकिन इस ईमानदार अधिकारी ने उसका सम्मान और हर चुनौतिओ का सामना करते हुये इस आशा के साथ आज अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया कि वह जहां भी रहेंगी वहां वह अपनी कार्यशैली और कानून का सम्मान करते हुए कर्तव्य निभाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

अब आप को सेकेंड हैण्ड फोन लेने की जरूरत नहीं क्यों कि इतना सस्ता है शाओमी रेडमी का ये फ़ोन