बच्चों से मजदूरी कराने वाले जायेंगे जेल
श्रावस्ती।बच्चो से(बालश्रम) मजदुरी कराना अब मंहगा पडेगा।निरीक्षणो/अभियानो के दौरान यदि होटलो,ढाबो, कार्यदायी संस्थानो के कार्यो सहित अन्य कार्यो में बाल श्रमिको द्वारा मजदूरी कराते पाया गया तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यादायी संस्थाओ, प्रबंधको /मालिको के विरूद्व विधिक कार्यवाही करने के साथ ही उन्हे जेल भेजा जायेगा।
उक्त निर्देश कलेक्टेट सभागार मे श्रमिको के कल्याणार्थ संचालित योजनाओ की समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिया है।
उन्होने जोर देते हुए कहा की प्रदेश सरकार श्रमिको के उत्थान हेतू प्रतिबद्व है इसलिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ से जिले के श्रमिको का शत प्रतिशत पंजीकरण करके उन्हे लाभन्वित किया जाय तथा इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न करे।
इसका पूरा ध्यान रखा जाय।जिलाधिकारी ने जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के तीनो तहसीलो के उपजिलाधिकारीयो से सामन्जस्य बना कर प्रति माह बाल श्रमिको के चिन्हिकरण हेतु अभियान चलाया जाय
तथा अभियान दौरान जो बाल श्रमिक मजदूरी करते मिले तो उनके मालिको के विरूद्व कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक मे उपस्थित सभी कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ताओ/परियोजना प्रबन्धको को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा जारी योजनाओ को सुनिश्ति करे एंव इसकी सूचना श्रम विभाग को उपलब्ध कराये। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी शिव नारायण, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता एंव परियोजना प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment