इंटरनेट की दुनिया का काला चेहरा अब आएगा सबके सामने
भारते में अपने ओरिजनल और एक्सक्लूसिव शो के लिए पॉपुलर ऑल्ट बालाजी ने अपनी नई वेब सीरीज साइबर स्कवैड का टीजर रिलीज किया है.
यह टीजर इंटरनेट की दुनिया का काला चेहरा सबके सामने लाने वाला है. एक ऐसी दुनिया जहां एक लैपटॉप के पीछे बैठे लोग मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इस सीरीज का प्लॉट ही ऐसा है क्या कि हर इंटरनेट यूजर खुद को इससे कनेक्ट कर पाएगा.
इसमें चार दोस्तों की एक टीम दिखाई गई है जो कंप्यूटर के मास्टर हैं और पुलिस भी इनसे मदद मांगती है. स्कूल के ये स्मार्ट और टेकसेवी बच्चे ऑन लाइन क्राइम के केस सुलझाने में पुलिस की मदद करते दिखेंगे.
Comments
Post a Comment