इंटरनेट की दुनिया का काला चेहरा अब आएगा सबके सामने

भारते में अपने ओरिजनल और एक्सक्लूसिव शो के लिए पॉपुलर ऑल्ट बालाजी ने अपनी नई वेब सीरीज साइबर स्कवैड का टीजर रिलीज किया है.​
यह टीजर इंटरनेट की दुनिया का काला चेहरा सबके सामने लाने वाला है. एक ऐसी दुनिया जहां एक लैपटॉप के पीछे बैठे लोग मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. इस सीरीज का प्लॉट ही ऐसा है क्या कि हर इंटरनेट यूजर खुद को इससे कनेक्ट कर पाएगा.
इसमें चार दोस्तों की एक टीम दिखाई गई है जो कंप्यूटर के मास्टर हैं और पुलिस भी इनसे मदद मांगती है. स्कूल के ये स्मार्ट और टेकसेवी बच्चे ऑन लाइन क्राइम के केस सुलझाने में पुलिस की मदद करते दिखेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान में ऑनलाइन होंगे आवेदन

ऐसा पत्रकार जिससे आपको भी घृणा हो जाए, चाय वाले से मांगी 25 हजार की चौथ

*नगर निगम की लापरवाही से दिनभर जलती रहीं लाइटें,कैमरे में कैद लापरवाही की देखें वीडियो