श्रावस्ती:-युवक की हुयी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!तुरन्त ही शव का राप्ती नदी में अंतिम संस्कार किया गया।
"सांकेतिक तस्वीर"
इसरार अहमद:-श्रावस्ती,
श्रावस्ती। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुयी मौत गाँव में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर बनगई के मजरा मनतुरी का है जहाँ पर इसी गाँव के निवासी राम नरेश पुत्र तुलसी राम(उम्र 40 वर्ष)की सन्दिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई।आपको बतादे कि राम नरेश के परिवार में उसके आलावा और कोई नही था।क्योकि माता पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी उसका एक भाई जीवित है जो अब नेपाल में रह रहा है।
सुबह इसी गाँव के निवासी ननकाऊ पुत्र अब्दुल हक द्वारा उसका राप्ती नदी में ले जाकर गंगा लाभ कर दिया गया।जो क्षेत्र में इस घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चा हो रही है।
और राम नरेश के मकान में ननकाऊ द्वारा ताला भी लगा दिया गया है।हमारे संवाददाता ने ननकाऊ से इस विषय में पुछा तो उनका कहना है कि राम नरेश अकेला रहता था और जीवित रहते ही उसने(मृतक)इस मकान को मेरे हाथो बेच दिया था जिसे मैंने खरीदा था।
जबकि इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष मल्हीपुर अखिलेश कुमार से फोन पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया गया कि इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है। तहरीर मिली तो अवश्य कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment