तहजीब के ठेकेदार पाकिस्तानियों ने देखिये किस तरह की डांसर के साथ ‘अश्लील हरकत’!



कराची – पाकिस्तान जो खुद को हमेशा ही पाक-साफ और तहजीब वाला देश बताता रहा है, वहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा ये वीडियो पाकिस्तान की सच्चाई दिखाता है। वायरल वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाएंगे की पाकिस्तान जैसे देश की सच्चाई क्या है।
दुनिया को तहजीब और तमीज का पाठ पढ़ाने वाले पाकिस्तान का सच इस वीडियो के जरिए सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुजरा डांसर डांस करते हुए नज़र आ रही है। हालांकि, शुरुआत में ये वीडियो आम वीडियो की तरह ही लगता है। इस वीडियो में यह लड़की ब्लू जीन्स और पिंक टॉप में डांस करते हुए दिख रही है।
डांस कर रही इस लड़की पर कुछ लोग नोट बरसा रहे हैं और कुछ लोग उन नोटों को बटोर रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त अश्लिल हो जाता है जब मुजरा देखने वाला एक शख्स इस मुजरा डांसर को अपनी गोद में उठा लेता है। इस शख्स की इस शर्मनाक हरकत के बाद महफ़िल का रंग अचानक बदल जाता है।
थोड़ी ही देर में ये शख्स लड़की को अपने और अपने देस्तों की गोद में बैठने को मजबूर कर देता है। लड़की इससे बचने कि कोशिश करती है लेकिन ये शख्स उसे फिर खिंचकर बैठा देता है। ये शख्स यही नहीं रुकता वो लड़की को अपनी गोद में बिठाकर उसके साथ गंदी हरकते करने लगता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे की पाकिस्तान में कितनी तमीज और तहजीब बची है। इस वीडियो के जरिए आप पाकिस्तान कि सच्चाई जान सकते हैं कि खुद को बहुत तहजीबदार और तमीजदार बताने वाले पाकिस्तान की असलियत क्या है।

Comments

Popular posts from this blog

हिल्टन ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, “सबसे खूबसूरत दृश्य को मैं आपके साथ साझा कर रही हूं।

जल्द आपके हाथ में होगा 200 रुपए का नोट, छपाई शुरू